किच्छा विधायक बेहड ने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को लेकर सरकार को घेरा

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – भाजपा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक बयान उसके ही गले की फांस बन गया है, जहां एक तरफ जनपद ऊधम सिंह नगर में बंगाली समुदाय के दिलों में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को लेकर ज्वाला धधक रही है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस भी भाजपा की कार्यप्रणाली को लेकर मैदान में कूद पड़ी है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान को कुछ ऐसा कहा दिया है कि जिले भर में राजनीति हलचल फैल गई है।

 

उन्होंने भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान को बयान को अपने टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा बंगाली समुदाय को आरक्षण देने के मामले में गिरगिट की तरह रंग बदल रही उन्होंने कहा कि बंगाली समुदाय ने भी उत्तराखंड की स्थापना के लिए किए गए संघर्ष में अपनी भूमिका निभाई है और आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुन्ना सिंह चौहान उन्हें आरक्षण देने पर मुंह मोड़ने का काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा के चार विधायक बंगाली समुदाय के वोटों से चुनाव जीत कर विधानसभा तक पहुंचे हैं और अब उनकी जटिल समस्याओं को सुलझाने के बजाए उलझनें की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी बरसों से मांग है बंगाली समुदाय को आरक्षण दिया जाए उन्हें नज़र अंदाज़ कर भाजपा आखिर क्या करना चाहतीं हैं।

 

पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को कही ये बातें

 

विधायक तिलक राज बेहड ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के खिलाफ फिर एक बार मोर्चा खोल दिया, उन्होंने तीखे तेवरों में कहा कि जिले के कप्तान की भले ही विदाई हो रही है लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान अवैध वसूली और जो भी भ्रष्टाचार हुए हैं वे उसकी जांच करने के सरकार से हर लड़ाई लड़ने को तैयार है, उन्होंने कहा कि कप्तान ने जिले में हिटलरशाही रवैया अपना कर ईमानदारी पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता से काम नहीं करने दिया गया, उन्हें गुलामी की जंजीरों में जकड कर रखा बेहड ने कहा कि बिना कप्तान की अनुमति के ज़िले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के बहुत से भ्रष्टाचार को बयां करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही जिले से कप्तान की विदाई हो गई है लेकिन उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच करने की पुरजोर वकालत की जाएगी।इस दौरान गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -