ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने नगर पालिका परिषद किच्छा क्षेत्र में तीन करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया, इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों की गंगा बहाने वाले विधायक तिलक राज बेहड का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने बेहड को फूल मालाओं से लाद दिया इस दौरान विधायक बेहड ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लंबे अर्से से सड़कों की दशा बेहद जर्जर हैं और ऐसी जर्जर सड़कों को पुनः निर्माण कराने उनकी अहम प्राथमिकता है उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में पूर्व में नजर अंदाज किया गया है।
लेकिन अब विधानसभा क्षेत्र किच्छा में विकास का पहिया तेज रफ्तार से दौडेगा और विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य लगातार जारी रहेगा, इस दौरान विधायक बेहड ने कहा कि वार्ड वासियों की मांग पर राज्य योजना के तहत 5 तथा और जिला योजना से एक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है इस सभी सड़कों में कार्य को शुरू कर दिया गया, विधानसभा क्षेत्र में सभी छह सड़कों का कुल निर्माण कार्य 3 करोड़ 11 लाख रुपए से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनहित कार्यों को पूरा करना उनकी अहम प्राथमिकता है किसी भी क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर समस्याओं को पूरा करना उनकी अहम प्राथमिकता शामिल हैं, उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
और विकास का पहिया लगातार तेज गति से दौड़ता रहेगा, इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली सम्याद रहमान, ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,हाजी ताहिर गुलशन सिंधी,मेजर सिंह, जीवन जोशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

