
ऊधम सिंह नगर – त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों पुलिस अधिकारियों को ज़रुरी दिशा निर्देश दिए हैं,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र के मुख्य बाजारों में रात को करीब दो घंटे पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं,
उन्होंने कहा बाजारों में संदिग्ध और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे किसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम न दिया जाए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर, गदरपुर ,दिनेशपुर, पंतनगर, किच्छा, ट्रांजिट कैंप, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा जसपुर खटीमा में बाजारों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
एम सलीम खान ब्यूरो

