
हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा अवैध स्मैक तस्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को हल्द्वानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मोहम्मद फिरोज उर्फ पकिया पुत्र मोहम्मद अबरार निवासी गफ्फूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 04.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मेडिकल, का0 अनिल जौहरी और का0 कृष्णा गिरी शामिल थे।

