दर्जनों मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कृष्णा अस्पताल फिर बना दानव प्रसव के दौरान महिला की मौत स्वास्थ्य महकमे की खामोशी चर्चा का विषय बनी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर के सिविल लाइंस स्थित डाक्टर कालौनी में कृष्णा अस्पताल फिर एक विवादों में घिर गया है इस बार इस अस्पताल के दानवी चिकित्सकों ने एक गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान ठिकाने लगा दिया,जब महिला के परिजनों को इसका सूचना मिली तो उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए।

कल देर रात कृष्णा अस्पताल में रुद्रपुर के दक्ष रायल रेजिडेंसी की रहने वाल सोनी पाल पत्नी हिमांशु पाल को प्रसव पीड़ा के बाद सिविल लाइंस स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उनकी डिलीवरी कराई इसी दौरान नवजात शिशु और सोनी पाल दोनों ठीक ठाक थे लेकिन चिकित्सकों की घौर लापरवाही से सोनी पाल की हालत बिगड गई।

और उनकी मौत हो गई जब इस बात का उसके परिजनों को हुआ तो उन्होंने जमकर बवाल मचा दिया और डाक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, बता दें कि इस अस्पताल में इससे पहले भी कई बार ऐसे मामलों को लेकर बवाल खड़ा हो चुका है।

और मासूम बच्चों की मौत के आरोप लगे हैं लेकिन आज तक किसी भी सूरत में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने किसी तरह की कारवाई नहीं की है और बैखौफ होकर उक्त अस्पताल लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।


ख़बर शेयर करे -