कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे जिला मुख्यालय रुद्रपुर,जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे, जहां जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उन्हें पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया, वहीं अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सीडीओ मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज कुमार उपाध्याय ने कमिश्नर दीपक रावत का स्वागत किया, इसके बाद कमिश्नर दीपक रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी उदयराज सिंह से जिला मुख्यालय के सामने बनाएं गए पार्क के संबंध में जानकारी ली,जिस पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि उक्त पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है, पार्क में अलग-अलग किस्म के वृक्षों का रोपण किया गया, इसके अलावा पार्क में विभिन्न किस्मों के फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं,आम जनता के बैठने के लिए उक्त पार्क में सीमेंट की कुर्सियों और टेबल को स्थापित किया गया है, जिसके बाद कमिश्नर दीपक रावत जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के चले गए,इस दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,एस डी एम मनीष बिष्ट, गदरपुर के एस डी एम गौरव पांडे,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -