अवैध अतिक्रमण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में कुमाऊं भर डीएम और विभागीय अधिकारियों से मांगी यह रिपोर्ट

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

नैनीताल – अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर जबरन कर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन मोड़ पर आ गए हैं, कमिश्नर दीपक रावत ने बीते 15 सालों में किए गए अवैध अतिक्रमण सहित सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के संबंध में कुमाऊं भर के जिलाधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं, वहीं उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी अवैध रूप से कब्जा या अतिक्रमण पाया जाता है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे, उन्होंने इसके लिए कमेटी गठित कर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने की बात भी कही है, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर कहीं भी अवैध अतिक्रमण या सरकारी जमीन पर कब्जा पाया गया तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे,उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी, कमिश्नर दीपक रावत अतिक्रमण को लेकर खासे एक्शन में आ गए, सूत्रों की मानें तो कमिश्नर दीपक रावत के पास अतिक्रमण को लेकर बहुत सी शिकायतें पहुंच रही हैं, जिसके बाद कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत एक्शन मोड़ पर आ गए हैं, अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई शुरू हो सकती है, उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को चेताया है कि वह कमेटी का गठन कर अवैध अतिक्रमण, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में दे, जिसके बाद अवैध अतिक्रमण और सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है।


ख़बर शेयर करे -