हल्द्वानी में मावा की आढ़त पर कुमाऊं आयुक्त ने की छापेमारी, काफी गड़बड़

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-हल्द्वानी में मिलावट खोरी पर आज यानी सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। वहीं आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल होते हुए डीके पार्क का निरीक्षण करते हुए रामलीला मोहल्ला पहुंचे, जहां पर उन्होंने मावा की आढ़त पर छापेमारी की, जहां पर आयुक्त ने देखा कि भारी मात्रा में मावा रखा हुआ है, जो कि काफी दिन पुराना है। ऐसे में उन्होंने मावा आढ़ती से पूछताछ की,

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जहां पर यह पाया गया कि खोया (मावा) में मिलावट है, जो की रामनगर के ढैला और टांडा के खत्ते से आता है, जिसके लेनदेन का भी हिसाब काफी गड़बड़ है। मावे का सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मिलावट खोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मावे के सैंपल लिए गए हैं। जिनको टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। फिलहाल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की कार्रवाई जारी है।


ख़बर शेयर करे -