
हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। फिलहाल मंडल में कुल 26 सड़कें बंद हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित नहीं हुआ है।
पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे कुमाऊं मंडल के आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद से वह मंडल के सभी छह जिलों के जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले में 26 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
वहीं, नैनीताल जिले में भी 4 सड़कों पर आवाजाही बंद है, जहां प्रशासन की टीमें काम करने में जुटी हैं। आयुक्त ने यह भी बताया कि कुछ सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत आती हैं, जो हर साल मानसून के दौरान प्रभावित होती हैं।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जिलों में राहत एवं बचाव कार्य समय पर चलाए जा रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है। हेडलाइन बना दीजिये


