आईजी कुमाऊं ने किये 16 इंस्पेक्टर के तबादले,पढ़े लिस्ट…..

ख़बर शेयर करे -

लोकसभा चुनाव को लेकर डीआईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने विगत 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात निरीक्षकों के विभिन्न जनपदों में ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं।

आपको बता दें। आईजी कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं जिसमें पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं। वहीं अल्मोड़ा जनपद के 5,पिथौरागढ़ के 3,बागेश्वर के 2 और जनपद नैनीताल के 1 निरीक्षक की तबादला सूची जारी की गई है।

पढ़े निरीक्षकों की तैनाती के आदेश –

 

आदेश – आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या डीजी-1-203/2024 (1) दिनांक 04-01-2024 के क्रम में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 34/XX-/2023 दिनांक 03-01-2024 एवं भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्याः 437/6/1/INST/ECI /FUNCT/MCC/2023 दिनांक 21-12-2023 के निर्देशों के अनुरूप विगत 04 वर्षों में से 03 वर्ष तक (दिनांक 30-06-2024 तक) एक ही जनपद में कार्यरत निम्नलिखित निरीक्षक नागरिक पुलिस को उनकी वर्तमान नियुक्ति के जनपद से तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपदों में स्थानान्तरित किया जाता है।


ख़बर शेयर करे -
See also  स्कार्पियो कार में आपत्तिजनक स्थिति में मिलें युवक युवती,यातायात पुलिस ने इतने रुपए का काट दिया चलान