
रुद्रपुर के भगवानपुर में उजड़े गए परिवारो से मिले श्रमिक नेता सुब्रत विश्वास पीड़ित परिवारों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ
एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
रुद्रपुर – रुद्रपुर विधानसभा के भगवानपुर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा भगवानपुर में रोड किनारे बसे 48 परिवारों के घरों पर सरकारी पीला पंजा चला । जहां गांव वालों ने विधायक शिव अरोड़ा जी के पास फरियाद लगाई परंतु विधायक शिव अरोड़ा भी उनके घर नहीं बचा पाए । महिलाओं के संग मारपीटाई धक्का मुक्की को मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास ने मोर्चा खोल और उचित कार्रवाई करने की मांग की।
जाट शासन प्रशासन भगवानपुर में रह रहे पीड़ित लोगों की हाल-चाल तक नहीं पूछ रहे वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार मजदूर नेता सुब्रत विश्वास पहुंचकर उनका हर संभव सहयोग कर रहे हैं खाने पीने से लेकर विभिन्न वस्तु उन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य में उनका सहयोग अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच और श्रमिक संयुक्त मोर्चा संगठन के लोग भी कर रहे हैं। सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा रुद्रपुर के विधायक जल्द से जल्द उनके पुनर्वासन की व्यवस्था करें और शासन प्रशासन इन पीड़ित परिवारों का सहयोग करें अन्यथा जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।
और इन पीड़ित परिवारों के लिए धरना दिया जाएगा की बाबा भीमराव अंबेडकर ने इन दलित आदिवासी कुछ परिवारों के लिए संविधान बनाया है मगर सरकार कुछ पूंजी पति के इशारों पर संविधान को कुचल के दलित आदिवासी परिवारों को उजाड़ रही है 1973 सरकार द्वारा ही बसाए हुए परिवारों और इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत इनको घर भी मुहिया कराया गया । आज भाजपा सरकार उनके घर को तोड़ने से रोकने का प्रयास तक नहीं कर रही ।
पीड़ित परिवार को सहयोग पहुंचने में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास, इंकलाबी मजदूर केंद्र दिनेश भट्ट, श्रमिक संयुक्त मोर्चा से दिनेश तिवारी दलजीत सिंह साहब सिंह अजीत सिंह राकेश किशोर मनी अजीत घोष विनय राय दिनेश बिस्वास शिव कुमार मिश्रा विश्वजीत राकेश मंडल आदि लोग है ।
16 जुलाई को हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जाऐगा – डीएम उदयराज सिंह
एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
रूद्रपुर 15 जुलाई, 2024/सू.वि- 16 जुलाई मंगलवार को जनपद में हरेला पर्व धूम-धाम से मनाया जायेगा। प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है। हरेला पर्व पर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक जनपद में 05 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि हरेला पर्व पर मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाक, तहसील तथा सभी कार्यालय परिसर में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगंे। उन्होने पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अमंत्रित करने के साथ ही कार्यक्रम में जन सहभागिता कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विभाग, वन, शिक्षा, उद्यान, कृषि, पंचायत, बाल विकास, जिला विकास प्राधिकरण, नगर निकायों आदि को पौधारोपण के लक्ष्य दे दिये गये है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को पौधारोपण के दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ ही पौधो की सुरक्षा व्यवस्था, जीओ टेगिंग तथा डोकोमेन्टेशन कराने के निर्देश दिये है।
उत्तराखंड_केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
उत्तराखंड – केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विद्युत मंत्रालय के प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री मनोहर लाल का टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई, निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता और टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) में चल रही निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया। जो टीएचडीसीआईएल की एक प्रमुख परियोजना है।
साथ ही जो भारत में अक्षय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण घटक भी है। मंत्री मनोहर लाल ने बटरफ्लाई वाल्व चैंबर, मशीन हॉल और टिहरी पीएसपी के आउटफॉल सहित कई प्रमुख कार्य क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया और नदी संयोजन कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री मनोहर लाल ने टीएचडीसी टीम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स के विकास में उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों की सराहना की। साथ ही कहा कि किस प्रकार टीएचडीसीआईएल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ आगे बढ़ी रही है।
उन्होंने कहा कि टिहरी बांध टीएचडीसीआईएल के लिए एक उल्लेखनीय माइलस्टोन है, जो ऐसे समय में पूरा हुआ जब इस तरह के विशाल बांध का विचार लगभग अकल्पनीय लगता था। टिहरी बांध का विकास किसी चमत्कार से कम नहीं है और अपने आप में एक इंजीनियरिंग मारवेल है।

