हल्द्वानी में पार्किंग न होना जाम की बड़ी समस्या,शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी -(ज़फर अंसारी) हल्द्वानी में जाम के साथ-साथ पार्किंग एक बड़ी समस्या बनते जा रही है हालात ऐसे हैं कि पार्किंग व्यवस्था बेहद कम होने की वजह से जगह जगह गाड़ियों को सड़कों पर पार्क करना पड़ता है, इस वजह से शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसके अलावा नगर निगम की लापरवाही की वजह से भी कई पार्क अभी तक सुचारू नहीं हो पाए वहीं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि पर्यटन सीजन में बाहरी व स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं। शहर में कई स्थान चिन्हित हैं जिनको पार्किंग बनाई जाने के प्रयास किया जा रहे हैं गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी से रोजाना हजारों पर्यटक पहाड़ों की तरफ निकलते हैं ऐसे में यहां पार्किंग की व्यवस्था न होना और यातायात व्यवस्था कमाना स्थानीय लोगों के लिए और पर्यटकों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है।


ख़बर शेयर करे -