हल्द्वानी_वार्ड 29 से लइक अहमद तो वार्ड 30 से ताहिरा खातून के सिर सजा जीत का सेहरा

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – नगर निगम हल्द्वानी के हालिया चुनाव में वार्ड 29 से लइक अहमद और वार्ड 30 से जकरिया पठान की वाइफ ताहिरा खातून ने जीत दर्ज की। दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जीत हासिल कर, जनता का विश्वास जीता। उन्होंने अपनी जीत के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर सेवाओं का वादा किया और क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।


ख़बर शेयर करे -
See also  सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिल किच्छा नादेही में स्थापित ब्यायरलरो को अपग्रेड किया जाएं - डीएम उदयराज सिंह