गजब कोतवाली के मालखाने से गायब हो गए लाखों रुपए, आखिर गये कहाँ रुपए

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर – इस बात से आप परिचित है कि हमेशा चोरों पर पुलिस भारी पड़ती है। चोरी की वारदातों को कितने भी शतिरना ढंग से अंजाम दिया जाएं लेकिन पुलिस के हाथ चोरों के गिरवान वन तक पहुंच ही चाहते जाते हैं। हालांकि इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन क्या हो कि रात दिन चहल-पहल रहनी वाली कोतवाली में से ही लाखों रुपए गायब हो जाएं।है न हैरान कर देने वाली बात कुछ ऐसा ही एक मामला जनपद ऊधम सिंह नगर की काशीपुर कोतवाली से सामने आया है। जहां कोतवाली के मालखाने में रखे 12.48 लाख रुपए रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। दरअसल साल 2017 में हत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से यह रकम बरामद की थी। मामला सामने आने के बाद जांच पड़ताल की गई जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर उपनिरीक्षक ने मालखाने के मुहर्रिर , सेवानिवृत्त मालखाना मुहर्रिर सहित एक अन्य पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीते सोमवार को उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि मालखाने में रखी 12.48 लाख रुपए की रकम संबंधित जांच उच्च अधिकारी द्वारा कराईं गई थी। जांच के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कराई है। मालखाने के मुहर्रिर और मुंशी सेवानिवृत्त मुहर्रिर के विरुद्ध धारा 409 में मामला दर्ज किया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -