लालकुआं_विश्व गौरैया संरक्षण दिवस के अवसर पर बांटे घोंसले

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं-(ज़फर अंसारी) विश्व गौरैया संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एवं 2004 से गौरैया संरक्षण के लिए योगदान दे रहे गोपाल सिंह नेगी ने हल्दूचौड़ पहुंचकर समाजसेवी शुभम अंडोला के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया और गौरया चिड़िया के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि वह हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों को घोसले वितरित किए साथ ही गौरैया संरक्षण कैसे करना है और इसके क्या लाभ है इसके बारे में भी अवगत कराया।

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_आज यहाँ महसूस किये गए भूकंप के झटके