लालकुआं ब्रेकिंग‌_”ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवारी युवक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट समीप आईटीसी पेपर मिल के मुख्य द्वार पर हुआ बड़ा हादसा”ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवारी युवक की दर्दनाक मौत।

आईटीसी पेपर मिल के अंदर माल उतार कर आ रहा 14 टायरा ट्रक ने बाइक सवारी युवक को मारी जोरदार टक्कर “युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस”पुलिस ने शव को लिया कब्जे में’ की जांच पड़ताल शुरू।

मृतक की पहचान दीपक सिरोही के नाम से हुई ” न्यू कालोनी पेपर मिल लालकुआं का है निवासी “मृतक व्यक्ति मिल का स्थाई श्रमिक।

स्थानीय लोगों का आरोप ,घटना के आधे घंटे बाद देर से पहुंची एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस।


ख़बर शेयर करे -
See also  जय श्री राम बनाम जय भीम हवा में गूंज उठे और दिल्ली पुलिस उनके बीच दीवार की तरह खड़ी हो गई_पढ़ें पूरी ख़बर