लालकुआँ को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति, बाइपास की डीपीआर के निर्देश पर जताया आभार

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) लालकुआँ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से देशभर में एक्सप्रेसवे, हाईवे और फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है। इसी कड़ी में लालकुआँ के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है।

नैनीताल लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से लालकुआँ को बहुप्रतीक्षित बाईपास की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लालकुआँ बाईपास को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी का महौल है। भाजपा नेताओं सहित समाजसेवियों और व्यापरियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया है।

बताते चले कि बाईपास निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ने से लालकुआँ नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं भारी वाहनों का दबाव कम होने से आम नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा मिलेगी। नगरवासी पिछले लम्बे समय से बाइपास की मांग करते आ रहे हैं।

जिसपर भाजपा सरकार ने मंजूरी देकर लालकुआँ वासियों को बड़ी सौगात दी है।सरकार ने बाइपास की डीपीआर तैयार करने के निर्देश है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर लालकुआँ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। भाजपा नेताओं,

समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट तथा क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया है।लोगों का कहना है कि बाईपास का निर्माण लालकुआँ के विकास को नई दिशा देगा और क्षेत्र की यातायात समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा।

See also  हल्द्वानी/बनभूलपुरा_माँ ने आठ महीने बाद देखा बेटे की मौत का वीडियो,यहाँ से मिला क्लिप:उड़े होश

ख़बर शेयर करे -