लालकुआं_कांग्रेस निकालेगी जय हिंद रैली” तैयारी जोरों पर

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं-(ज़फर अंसारी) लालकुआं भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी सफलता हासिल की सेना के सम्मान में जहां भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में शौर्य तिरंगा यात्रा निकल रही है तो वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर “जय हिंद’ रैली निकालने जा रही है।

जिसकी शुरुआत कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 1 जून से शुरू करने जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी बैठकों के मध्यम से लोगों को समझा रहें हैं। साथ ही रैली में अधिक से अधिक लोग पहुंचे उसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।

इधर आपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस एसीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और सम्मान को नमन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ‘जय हिंद’ रैली निकालने जा रही है।

उत्तराखंड में इस रैली का शुभारंभ 1 जून को हल्द्वानी से किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के सभी बड़े नेतागण मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि रेली को सफल बनाने के लिए बूथ से लेकर ब्लांक कांग्रेस,नगर कांग्रेस के साथ साथ जिले ईकाई द्वारा बैठक की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह रैली विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत की सैन्य ताकत और देशभक्ति को समर्पित होगी जिसमें हमारे सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से होने वाली साजिशों और आतंक को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सेना के साथ मजबूती से खड़ी है।

उन्होंने कहा यह यात्रा भाजपा की जुमलेबाज सरकार को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने इस रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की है।

See also  कालाढुंगी_चारों अध्यक्ष प्रत्याशीयों ने क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में मांगे वोट

ख़बर शेयर करे -