लालकुआं – (ज़फर अंसारी) गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा परिसर में भारत विकास परिषद के बैनर तारे खालसा पंथ के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान में हिस्सा लिया। वहीं भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां समय-समय पर परिषद द्वारा रक्तदार शिविर का आयोजन किया जाता है साथ ही गरीब तबके के लोगों की मदद भी परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आज के कार्यक्रम में 60 से अधिक यूनिट कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया था और लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही 40 लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर ब्लड डोनेट किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसकी वजह से किसी की जान बच सकती है इसलिए ऐसे कार्यों में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान शिविर हल्द्वानी के स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के चिकित्सकों की देखरेख में लगाया गया।
Related Posts
हल्द्वानी में कत्था फैक्ट्री के समीप रोडवेज बस और ट्रक की ज़बरदस्त टक्कर
- admin
- February 8, 2024
- 0