लालकुआं_ब्रेकिंग:चुनाव बहिष्कार के ऐलान से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं-(जफर अंसारी) जहां एक ओर निर्वाचन आयोग तरह-तरह की जागरूकता रैली और मतदाताओं को जागरूक करके अधिक से अधिक मतदान करने का अभियान चला रहा है।

तो वहीं लाइन पर संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। दरअसल क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां के पास बाशिंदे राजस्व गांव की मांग कर रहे हैं जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया।

इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों के अनदेखी इस हद तक की गई है कि इस पूरे क्षेत्र को नगर पंचायत लालकुआं से सटा हुआ होने के बावजूद भी नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है।

जिसकी वजह से यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ना तो सड़कें दुरुस्त हो पाई है और ना ही साफ सफाई की कोई ठोस व्यवस्था है इसलिए सभी क्षेत्रवासी चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां तीन हजार के आसपास मतदाता है। ऐसे में चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद से ही हड़कंप पर मचा हुआ है।

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_राजधानी देहरादून में पड़े ओले, मौसम ने बदलीं करवट