लालकुआं_मानसून सीजन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, की जा रहीं आवश्यकता तैयारियां

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) आगामी मानसून सीजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है यहां तहसील कार्यालय में उपस्थित तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गौला नदी से सटे क्षेत्रों में मानसून सीजन की दृष्टिगत जरूरी कार्य किए जा रहे हैं इसके अलावा राजीव नगर और बजरी कंपनी क्षेत्र में जलभराव वाले स्थलों पर नदी नालों की सफाई की जा रही है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र श्रीलंका टापू पर रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर चिकित्सकों को 3 महीने की दवाइयां जबकि खाद्य विभाग को 3 महीने का राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसे प्रभावी ढंग से अमल में लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अभी से अलर्ट मोड पर है साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा ताकि विषम परिस्थितियों में लोग सीधे अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।

 


ख़बर शेयर करे -