लालकुआं_अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत, सिर पर सजा जीत का ताज

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी ने कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 1265 वोट हासिल कर भाजपा के प्रेम नाथ पंडित (580 वोट) और कांग्रेस की डॉ. अस्मिता मिश्रा (738 वोट) को हराया। सुरेंद्र लोटनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 203 वोटों से बड़ी बढ़त बनाई, जबकि माजिद अली ने 178 वोट मिले।


ख़बर शेयर करे -