लालकुआं_सरकारी भूमि पर हो रहा था अवैध निर्माण,स्थानीय प्रशासन ने रुकवाया काम – वीडियो

ख़बर शेयर करे -

लालकुआँ – (ज़फर अंसारी) जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली धामी सरकार को अवैध अतिक्रमणकारी खुलेआम चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां सरकारी भूमि पर खुलेआम धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि सूचना के बाद हरकत में आए नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी ने तहसील कार्यालय लालकुआं के संयुक्त तत्वाधान में अवैध अतिक्रमणकारी को नोटिस देकर काम रुकवा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।

उसे बंदोबस्त विभाग द्वारा बाकायदा अपने अभिलेखों में दर्ज किया गया है मगर जितनी भूमि दस्तावेजों में दर्ज है उससे लगभग तीन गुना अधिक भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों से भी स्पष्ट हुआ है कि उक्त भूमि पर बंदोबस्त विभाग द्वारा दर्ज पैमाइश से अधिक भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे नोटिस देकर रूकवा दिया गया है। वहीं तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि राजस्व विभाग की है मगर नगर पंचायत लालकुआं शुरू से इसकी देखरेख करता रहा है जिसके चलते संयुक्त कार्रवाई के तहत नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमाकारी को नोटिस दिया जा चुका है पर जब तक भूमि की पैमाइश नहीं हो जाती तब तक कोई भी निर्माण कार्य दोबारा चालू नहीं होगा।

बाइट:- राहुल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, लालकुआं


ख़बर शेयर करे -