
कार्यभार संभालते ही SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन — नशे के खिलाफ सख्त अभियान की शुरुआत
लालकुआँ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन तथा दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण व बृजमोहन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं SOG टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
जिसके बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी निवासी एक युवक को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 70 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह ये इंजेक्शन देवरनिया रिच्छा बहेड़ी निवासी रेहान के पिता नामक व्यक्ति से खरीदकर लाता था और विभिन्न क्षेत्रों में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है।
कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि बुधवार रात हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी टीम ने गायत्री शक्तिपीठ के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी में युवक के पास से 70 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा हल्द्वानी बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हल्द्वानी, काठगोदाम और बनभूलपुरा क्षेत्र में घूम-घूमकर इंजेक्शन बेचता है।
पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, एसओजी कांस्टेबल संतोष बिष्ट, अरुण कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


