लालकुआं_जल जनित रोगों से बचाव हेतु किया जा रहा कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं_जल जनित रोगों से बचाव हेतु किया जा रहा कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव

लालकुआं – (जफर अंसारी) मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वैक्टर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि से बचाव एवं रोकथाम हेतु डॉ. मनोज काण्डपाल जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में बंगाली काॅलोनी, संजय नगर, हाथीखाना और लालकुआं क्षेत्र में रैपिड रिस्पांस टीम एवं सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल्स की टीम द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की गयी।

जिसके अंतर्गत आमजनमानस को पोस्टर व पम्पलेटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया तथा क्षेत्र का सर्वे सहित कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव भी किया गया। वही तहसीलदार मनीषा बिष्ट और अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि मानसून सीजन के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही सेंचुरी पेपर मिल की भी मदद ली जा रही है और कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव निरंतर किया जा रहा है ताकि जल जनित रोगों से बचाव किया जा सके।

बाइट:- मनीषा बिष्ट, तहसीलदार, लालकुआं।

 

बाईट:- राहुल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत लालकुआं।


ख़बर शेयर करे -