हल्द्वानी तहसील में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार समेत तीन कार्मिकों के तबादले – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – हल्द्वानी तहसील में लगातार मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं पर ज़िला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में, कुमाऊं मंडल आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण में गंभीर खामियाँ उजागर हुईं। इसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने तहसील के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

तहसीलदार मनीषा बिष्ट पर सख्त एक्शन

तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) भी दी गई है, जो उनके सेवा अभिलेख में दर्ज होगी।

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष जून माह में हुए वार्षिक निरीक्षण में भी उनके कामकाज में अनियमितताएँ मिली थीं, जिस पर उन्हें एक माह का समय सुधार के लिए दिया गया था। लेकिन आयुक्त कुमाऊं मंडल के हालिया निरीक्षण में फिर से गंभीर कमियाँ पाई गईं, जिससे यह साफ़ हुआ कि तहसीलदार न तो कार्यप्रणाली सुधार पाईं और न ही अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण रख सकीं।

सर्वे कानूनगो को जनपद लौटाया, निलंबन की संस्तुति

हल्द्वानी तहसील में तैनात सर्वे कानूनगो अशरफ अली को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर भेजा गया है। साथ ही, उनके निलंबन की संस्तुति भी जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को भेज दी गई है।

लंबे समय से तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो का ट्रांसफर

हल्द्वानी तहसील में लंबे समय से कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी ज़िला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है।

अन्य पर भी गिर सकती है गाज़

See also  बड़ी ख़बर-सीएम धामी कैबिनेट की बैठक मे लिए गए यह अहम फैसले- पढ़े ख़बर

प्रशासन ने साफ़ किया है कि तहसील हल्द्वानी में प्रकाश में आई सभी अनियमितताओं की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई तहसील स्तर पर लंबे समय से चली आ रही शिकायतों और लापरवाह कार्यप्रणाली पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


ख़बर शेयर करे -