न्याय के मंदिर में ही महिला वकील के साथ वकील के बेटे ने की मारपीट पुलिस को दी तहरीर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – जिला एवं सत्र न्यायालय ऊधम सिंह नगर के परिसर में एक महिला वकील के साथ निर्मम तरीके से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक कोर्ट परिसर में बने वकीलों के चैंबर में जबरन घुसकर एडवोकेट आर पी सिंह के सुपुत्र कुनाल ने महिला वकील के साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला भी किया है, जिसमें क्षुब्ध होकर महिला वकील ने जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिसके बाद महिला वकील को हल्द्वानी में एस टी एच में भर्ती कराने की जानकारी मिली है, वहां महिला वकील की हालत नाज़ुक बनीं हुई है, इधर पुलिस ने तहरीर के अनुसार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

महिला वकील ने तहरीर में बताईं यह बाते

पुलिस को दी तहरीर में महिला वकील सरिता सक्सेना जिला एवं सत्र न्यायालय में बतौर वकील तौर न्यायिक सेवाएं दे देती है, बीती एक अप्रेल को लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब सक्सेना रोज़ मर्रा की तरह अपने जन संपर्क कक्ष में जरुरी न्यायिक दस्तावेजों को तैयार कर रही थी कि उसी दौरान वकील आर पी सिंह का सुपुत्र कुनाल उनके कक्ष में जबरन घुसकर गया, और पीड़िता वकील सरिता सक्सेना के साथ मारपीट करते हुए, चाकू से उन पर जान लेने की नियत से हमला कर दिया, और उनका गला दबाने कर जान से मारने की कोशिश की, वहीं एका एक हुए इस जान लेवा हमले से घिरी सरिता सक्सेना को मौके पर मौजूद जया, यशपाल आदि आ गये जिन्होंने सरिता सक्सेना का बचाव किया, लेकिन आक्रोशित कुनाल ने सरिता सक्सेना को से फिर देख लेने और जान से मारने की धमकी दी और उनके कक्ष से भाग खड़ा हुआ, पुलिस ने वकील सरिता सक्सेना की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


ख़बर शेयर करे -