नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने की प्रेसवार्ता कहा गैंगरेप में शामिल अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए, उन्होंने उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को चिंता जताई, और उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भारतीय जनता पार्टी को इसका जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे गैंगरेप के आरोपियों के आरोपियों को सरकार संरक्षण दे रही है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार सार्वजानिक तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार हैं।

 

कांग्रेस ने सरकार से मांग की थी अंकिता भंडारी मामले में सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर इस मामले की जांच कराई जाए, लेकिन सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने लालकुआं में एक महिला के साथ किए गए दुष्कर्म का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने जिन्हें ऊंचे औधो पर बिठा रखा है उन्हीं के द्वारा महिलाओं को अनापत्ति करने का काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज़ नहीं है, बल्कि राज्य में जंगल राज स्थापित हो गया है, उन्होंने कहा आज के समय में उत्तराखंड की नारी शक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

 

महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार असफल साबित हो गयी है, राज्य में लूट खसोट डकैती जैसे वारदातों में इजाफा हुआ है, उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बैखौफ बदमाशों ने करोड़ों रुपए की डकैती को अंजाम देकर पुलिस महकमे और सरकार को खुली चुनौती दी है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को मौजूदा सरकार के शासन में अपमानित होना पड़ रहा है, वहीं उन्होंने रुद्रपुर में नर्स की जघन्य हत्या और बत्लत्कार मामले में कहा कि पुलिस ने इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे और जल्द ही इसके खिलाफ सड़कों पर उतरा जाएगा, इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, सौरभ चिल्लाना सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

 

 

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -