मेयर का टिकट लेने की होड़ भाजपा सहित कांग्रेस में दावेदारों की कतार,किसका गणित बैठेगा सटीक…..

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – निकाय चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस में मेयर का टिकट पाने वाले की लंबी कतार लग गई है। हर कोई अपना गणित बैठने में जुटा हुआ है। अगर बात करें तो सत्तारुढ़ भाजपा की रुद्रपुर से मेयर की दावेदारी करने वाले की लंबी फेहरिस्त है। जिसमें सबसे पहला नाम आता है भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाल साख भी है। शर्मा सीएम धामी के लंगोटिया यार है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश मंत्री हैं। युवाओं में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। इनके बाद नाम आता है समाज सेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत भूषण चुघ का चुघ भी मेयर का टिकट लेने की दौड़ में शामिल हैं। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर चुघ रुद्रपुर शहर में घर पूजा और केलडरो का वितरण कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे। वहीं भाजपा के एक और नेता भी इस दौड़ में शामिल हैं। जिनका नाम है उपेन्द्र चौधरी उन्होंने तो शहर भर में फ्लैकसी भी लगा दी है। वहीं अगर बात करें कांग्रेस पार्टी की तो यह भी दावेदारी पेश करने वालों की क़तार छोटी नहीं है। इसमें सबसे पहले नाम आता है भूरारानी के वार्ड पार्षद मोहन लाल खेड़ा का जो लंबे समय से मेयर बनाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन उनकी कुछ कमियां पार्टी के लिए चुनौती बन सकतीं हैं।खैर यह तो हम चुनावों के दौरान आपको बताएंगे। वहीं कांग्रेस के विश्वनीय सूत्रों की मानें तो अगर रुद्रपुर नगर निगम की सीट महिला आरक्षित हुई तो महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा भी फिर एक बार मैदान में कूदने की तैयारी कर रही है। हालांकि विधानसभा चुनावों में उन्हें भाजपा के विधायक शिव अरोरा से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके अलावा कांग्रेस के पार्षद और हदन में नेता प्रतिपक्ष रहें मोनू निषाद भी मेयर का टिकट पाने के लिए बेताब हैं। वहीं पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड चुकी ममता रानी भी अपनी जुगत भिड़ने में जुटी हुई है।अब सवाल यह है कि शासन ने अभी तक निकाय चुनावों की सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन दावेदारों का तता लगा हुआ है।

संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -