शराब पुरानी दम नये गल्ला मंडी स्थित अंग्रेजी शराब के मन माने दामों पर बिक रही शराब आबकारी विभाग की मिली भगत तो नहीं

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – शहर की गल्ला मंडी स्थित अंग्रेजी शराब के शराब के ठेके पर जमकर शराब के शौकीनों की जेब पर डाका डाला जा रहा,यह हैरान कर देने वाली बात यह है कि शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस काला बाजारी पर अंकुश लगाने में लगातार नाकामयाब साबित हो रहे हैं,

जिससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह लूट खसोट विभागीय अधिकारियों की शह पर हो रही है, हैरान कर देने वाली बात यह है कि गल्ला मंडी स्थित शराब के ठेके पर पुरानी शराब की ब्रिकी नये दामों पर की जा रहा है, और ठेके के सेल्समैन शिकायत करने पर लोगों पर रोब ग़ालिब करते नजर आ रहे हैं।

180 का क्वाटर 200 से 220 का दिया जा रहा है

एक व्यक्ति ने गल्ला मंडी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से आर एस का क्वाटर ख़रीदा गया और उससे इसके एवज में 210 रुपए मांगे गए, लेकिन क्वाटर पर प्रिंट रेट 190 रुपए अंकित था,जिस पर उसने शराब के ठेके पर सेल्समैन से शिकायत की तो उसने उसी पर रोब ग़ालिब करना शुरू कर दिया, और कहा कि हम उत्तराखंड सरकार और प्रशासन के ओर से निर्धारित मूल्य पर शराब की ब्रिकी कर रहे हैं, तुझे जहां भी शिकायत करनी है कर ले, जिसके बाद उक्त युवक ने आबकारी विभाग के निरीक्षक से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने भी बात को रफा-दफा कर दिया,अब सवाल यह है कि कि क्या कुछ अधिकारियों की मिली भगत से शराब पीने वाले लोगों को खुल आम लूटा जा रहा है, आखिर किसके इशारे पर यह ठेकेदार लोगों को लूट रहे है।

श्रीमती मृदुल पाठक और शिवांग पाठक के नाम पर आवंटित है ठेका

गल्ला मंडी में स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका श्रीमती मृदुल पाठक और शिवांग पाठक के नाम से आवंटित है, जहां जमकर शराब पीने वाले की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है, ऐसे में सवाल यह है कि इनकी मनमानी पर अंकुश लगाने के कोई भी आला अधिकारी जनमत उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है।

एक युवक ने इसके लिए जिला प्रशासन ठहराया जिम्मेदार

शराब के शौकीन एक युवक विजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से गल्ला मंडी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर प्रिंट रेट से अधिक दामों में शराब बेची जा रही है, कुछ कहने पर ठेके पर बैठे कर्मचारी आग बबूला हो जातें हैं और लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि शराब की कीमत से अधिक रकम वसूल कर जिला आबकारी के कुछ अधिकारियों तक भी पहुंचाई जा रही है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

डीएम उदयराज को लेना होगा सख्त एक्शन_

शराब की मनमानी कीमत वसूलने के खिलाफ जिले के ईमानदार और निष्पक्ष जिला अधिकारी उदयराज सिंह को इस मामले में सख्त एक्शन की लेने की दरकार है, ताकि शराब की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके, कुछ अधिकारियों द्वारा उज्ज्वल छवि के ईमानदार जिला अधिकारी उदयराज सिंह की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में डीएम को इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से सख्त एक्शन लेने की जरूरत है।

शराब के ठेकेदारों द्वारा सरकार की छवि को दागदार करने का अधिकार नहीं

गल्ला मंडी स्थित अंग्रेजी शराब के शराब के एक सेल्समैन जब इस मामले की शिकायत की गई तो उसने साफ तौर पर कहा कि हम सरकार के द्वारा निर्धारित रेटों पर शराब बेच रहे हैं, और सरकार ने हमसे मोटी रकम जमा करने के बाद लाइसेंस दिया है, तुम चाहो जिससे शिकायत करो हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।इस खबर के साथ हम आपको एक वीडियो भी दिखा रहे हैं, जिसमें पुरानी शराब को किस तरह नये दामों पर बेच जा रहा है,आप खुद देख सकते।


ख़बर शेयर करे -