लोकसभा चुनाव -निगरानी तंत्र टीमें एल एस टी,एस सी टी, वीएसटी,वीवीएसटी एल एम टी एम सी एम सी व लेखा टीमों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दो पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मध्यनजर विकास भवन सभागार में व्यय निगरानी तंत्र की टीमे एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी व लेखा टीमों को मास्टर ट्रेनर द्वारा दो पालियो में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

         प्रशिक्षण में सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक मनीष कुमार सभी टीम सदस्य प्रशिक्षण को गम्भीरता से ले तथा किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका सामाधान प्रशिक्षण में अवश्य कर ले, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कठनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होने कहा कि निर्वाचन में प्रत्याशी निर्धारित व्यय से अधिक व्यय को प्रभावी ढ़ंग से रोकने हेतु व्यय निगरानी तंत्र का दायित्व है, जिससे निर्वाचन को बिना किसी धन-बल प्रभाव के निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी टीमें समन्वय बनाते हुये टीम भावना से दायित्वो का निर्वहन करेगें। उन्होने कहा कार्या में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

        नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय/मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल ने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास होता है कि सभी प्रत्याशियों को समान अवसर  मिले इसलिये निर्धारित व्यय के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न हो किसी प्रकार प्रलोभन व अनुचित धन का प्रयोग न हो इसके लिये व्यय तंत्र की सभी टीमे सक्रियता से आयोग के निर्देशानुसार कार्यो का सम्पादन करेगें। उन्होने कहा कि सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर ले जो भी दायित्व शौपे गये है उनका ससमय निर्वाहन करना सुनिश्चित करेगें।

       प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जुबक मोहन सक्सेना, नोडल एमसीएमसी आरडी पालीवाल, सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनिल चौहान सहित एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी व लेखा टीम सदस्य उपस्थित थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -