रुद्रपुर की विधवनी मार्किट में आग लगाने से करीब 2 करोड़ रूपए का नुक़सान

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – शहर की विधवनी मार्किट में आग लगाने से नागपाल इन्टरप्राइजेज में करीब 2 करोड़ रुपए का बिजली का सामना जल कर राख हो गया, मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, बता दें कि चार मंजिला नागपाल इन्टरप्राइजेज में शाट सर्किट से आग लग गई,आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया,इस दौरान पंतनगर सहित अन्य क्षेत्रों से दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया था।

वहीं बाजार पुलिस चौकी प्रभारी और आदर्श कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया, इसके अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव सहित पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने नागपाल इन्टरप्राइजेज के स्वामी सतीश नागपाल को ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आथिर्क सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, वहीं व्यापारियों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि आग लगाने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन फायर ब्रिगेड ने जिस गाड़ी को मौके पर भेजा वे बीच में ही ख़राब हो गई,जिसे धक्का मारकर बमुश्किल घटना स्थल तक लाया गया, उन्होंने कहा कि सोने पे सुहागा यह हुआ कि जल संस्थान में पानी उपलब्ध नहीं था जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और इस घटना में करीब 2 करोड़ रुपए का नुक़सान हो गया।

वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सतीश नागपाल हार्ट पेशेंट है और उनके लिए यह नुकसान बहुत बड़ी घटना है उन्होंने कहा कि सतीश नागपाल को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आथिर्क सहायता दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं, बताया जा रहा है कि आग शाट सर्किट से लगी है,इस दौरान मौके पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -