आशिक मिजाज पत्नी ने नींद की गोलियां देकर किया बेहोश और नगदी और गहनों पर कर दिया हाथ साफ, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

किच्छा – कोतवाली पुलिस ने किच्छा क्षेत्र अंतर्गत कोलकाता फार्म क्षेत्र के ग्राम से मिली सूचना पर एक ही घर के बहुत से लोगों के बेहोश होने की सूचना पर और सारी रात सो रहे तथा नींद से न जागने की सूचना और उसी घर में चोरी की वारदात के मामले रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस के पहुंचने के बाद इस घर के कुछ लोग सारी दोपहर तक सोते रहे और उनकी हालत बिगड गई नींद की गफलत में लोगों का कहना था कि रात को उन्हें किसी ने बेहोशी किया और घर में रखी नगदी और गहनों को चोरी कर लिया, मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम का गठन कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए।

 

वहीं एस पी सिटी मनोज कत्याल और सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले की बारीक से जांच पड़ताल शुरू करते हुए पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि अमरजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर ने इसी गांव के पड़ोस में रहने वाले अमरन सिंह पुत्र बच्चन सिंह के साथ एक षड्यंत्र रचा दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था अमन सिंह को मालूम था कि रात को मिलने की बात कही तो सुखविंदर ने उसे रात को घर के सभी लोगों द्वारा देख लेने की बात कही।

 

जिसके बाद दोनों ने एक राय होकर घर के अन्य सदस्यों को रात के भोजन में नींद की गोलियां मिलाकर खिला देने की साज़िश रची सुखविंदर ने घर में मौजूद अन्य लोगों को और घर आए अतिथियों को रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी जिससे वह लोग रात को गफलत की नींद सो जाएं और फिर दोनों को कोई प्रेम की रास लीला में डूबे हुए न देख सके इसके बाद अपने परिवार को सुखविंदर कौर ने गुमराह करने के लिए अमन सिंह के साथ मिलकर घर में रखे आभूषण और नगदी पर हांथ साफ़ कर दिया जिससे उन पर किसी तरह का शक न हो।


ख़बर शेयर करे -