रुद्रपुर – पिछले 238 दिन से लागातार धरने पर बैठे लुकास टी वी एस मजदूर संघ का धरना जारी रहा, संगठन से जुड़े श्रमिकों ने कहा कि डबल इंजन सरकार में श्रमिकों का उत्पीडन जारी है, और उनकी समस्याओं का निराकरण करने वाला कोई भी सरकार का जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने वाला नहीं है,
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार केवल अपने वोट बैंक की राजनीति कर रही है लंबे अरसे से आंदोलन कर श्रमिकों का जिस तरह शासन प्रशासन समस्याओं का निराकरण कराने के बजाए कंपनी प्रबंधन के साथ साठ गांठ कर उनका दमन कर रहा है,
शासन और प्रशासन को भलि भांति पता है कि लगभग आठ साल पहले सिडकुल क्षेत्र में डेल्फी टी वी एस कंपनी को बंद कर दिया गया था उस समय जिस व्यक्ति द्वारा कंपनी को बंद किया गया था वो आज लुकास टी वी एस में प्रबंधक बन कर इस कंपनी को बंद कराने पर उतारू है
प्रशासन के समक्ष हुई वार्ताओ में कंपनी प्रबंधन के मुताबिक वार्ताएं चली लेकिन कंपनी प्रबंधन अपने ही वादों से मुकर गए जो कंपनी प्रबंधन की पूरानी आदत है श्रमिक समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संगठन अहम फैसला लेगा, धरना स्थल पर बसंत गोस्वामी, मनोहर सिंह हरीश सिंह राणा दीवाना सिंह और समस्त सदस्य मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो