लुकास टीवीएस मजदूर का धरना जारी 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन अनशन का किया ऐलान, आज पहला दिन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- लुकास टीवीएस मजदूर का धरना 69 भी जारी रहा। मजदूरों ने पांच फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। जिसका आज पहला दिन था। धरना स्थल पर इन श्रमिकों ने एक सभा का आयोजन किया।जिसे संबोधित करते हुए महामंत्री बसंत गोस्वामी ने कहा कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।सभा का संचालन उपाध्यक्ष राजेश चंद ने किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां धरने पर बैठे श्रमिकों को लंबा समय हो गया है। प्रशासन आखिर श्रमिकों की सुनवाई क्यों नहीं कर रहा है। संगठन के कुछ सदस्यों को नौकरी से बाहर निकल कर उन पर झूठे आरोप पत्र देने तथा यूनियन छोड़ने का अवैधानिक दबाव बनाया का प्रयास कर प्रबंधन कर रहा है। उन्होंने प्रबंधन पर अंकुश लगाने में प्रशाशन साक्ष्म होने के पश्चात भी विवश नजर आ रहे हैं । संगठन के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि कंपनी में बैठे लोकल प्रबंधन द्वारा ही उत्तराखंड के युवाओं का शोषण कर रहे हैं। बाहरी कंपनी होने का पूरा लाभ उठा रहे हैं। श्रमिकों की समस्याओं अपने हिसाब से गोल गोल घूमा रहे हैं। हमारी लड़ाई प्रबंधन की गलत नीतियों और श्रम कानूनों का परिपालन करने को लेकर जारी रहेगी। जरुरत पड़ी तो संगठन सड़कों पर उतर जाएगा।इस दौरान भारी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -