
रुद्रपुर – (ज़फर अंसारी) तराई केंद्रीय वन प्रभाग की पीपल पड़ाव रेंज एक बार फिर सुर्खियों में है। रेंज के प्लॉट नंबर 40 में लकड़ी माफियाओं ने बेखौफ होकर 14 सागौन के पेड़ काट डाले। आश्चर्य की बात यह कि विभाग को भनक तक नहीं लगी। काटे गए पेड़ों की गोलाई 4 से 6 फीट बताई जा रही है।
रेंज अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन कवरेज से बाहर था। यह कोई पहला मामला नहीं है। पीपल पड़ाव रेंज में अवैध कटान की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ उमेश चन्द्र तिवारी ने पुष्टि की कि 14 सागौन के पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि लकड़ी बरामद कर ली गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है। डीएफओ ने साफ कहा कि यदि किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

