रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र रुद्रपुर की संचालिका बीके सूरजमुखी दीदी के सानिध्य में सभी ब्रह्मा कुमार भाइयों और ब्रह्माकुमारी बहनों ने बड़े हर्षोल्लास से महा शिवरात्रि का पर्व इंदिरा कॉलोनी गली नम्बर 1 में सभी ने शिवबाबा के अवतरण दिवस पर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर सूरजमुखी दीदी ने हर दिन की तरह शिव बाबा परिचय दिया और परमात्मा शिव के महावाक्य सुनाकर सबको शिव बाबा के ज्ञान में सराबोर कर दिया।सभी को भोग स्वीकार कराया।मुरली क्लास के बाद निर्मल बहन और शिखा बहन ने स्व रचित कविता,गीत से शिव बाबा की महिमा का गुणगान किया।
छाया बच्ची ने बाबा के गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।सूरजमुखी दीदी ने सभी के अलौकिक जन्म दिवस पर केक काट कर सबको बंधाई दी।।शुभ भावना से भरे गीतों पर बहिनों ने झूमते हुए अपनी खुशियां साझा की।इस अवसर पर केंद्र पर शिव बाबा का झंडा लहराया गया ओर आश्रम पर पधारे
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज में ,परिवारों में आज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माध्यम से मिली राजयोग की शिक्षाओं को अपने अंदर धारण कर शांति,सहयोग,समरसता का वातावरण फैलाने का पुनीत कार्य करना है। हरनाम चौधरी ने शिव जयंती की सभी को बधाई दी
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,विमल मेहरा,राजेश ग्रोवर,अरविंद चौहान ,संदीप चावला,अशोक अरोरा,,सुरेन्द्र,शैलेन्द्र, बी पी पाल,अजय नारायणन, विपिन शर्मा,हिमांशु,हरवंश,विजयपाल,मगन भाई
एकता ग्रोवर, विमला,पायल ,निर्मल,नीरू, तारा, महिमा , रिया , कमला, शिखा , रंजु , उमा, सिमलेश, सीमा , अनिता,कंचन ,सुदेश , नीलिमा आदि बहनों सैकड़ों बहिनें उपस्थित रही ।

