एम सलीम खान प्रभारी संपादक
रुद्रपुर – आज 2 अप्रैल है, यानी कि उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किच्छा बाईपास रोड स्थित एफ सी आई गोदाम के सामने खाली पड़े मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं,
जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं, इसी बीच उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महिला कांग्रेस कमेटी की अन्य महिला पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,
दरअसल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला उत्तराखंड की बेटी अंकिता भडारी को सरकार अभी तक न्याय नहीं दे पाई है , और महिला कांग्रेस कमेटी के आला पदाधिकारियों ने न्याय न मिलने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित कराना चाहती थी,
श्रीमती रौतेला और मीना शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेकों बार उत्तराखंड आए, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भडारी को अभी तक न्याय नहीं दिला पाए और ना ही उन्होंने इस मामले में कोई टिप्पणी की ओर ना ही कोई ध्यान दिया,
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड की जनता से फिर वोट मांगने रुद्रपुर आ रहें पूर्व में उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली जैसे ही अंकिता भडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शहर के डीडी चौंक पहुंची, जहां महिला पुलिस कर्मीयों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,
इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा और मोनिका ढाली ने पीएम गो बैग के नारे भी लगाए।