महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण देगी महिला सारथी योजना – मत्री रेखा आर्य

ख़बर शेयर करे -

राज्य समीक्षा ब्यूरो देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) धामी सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल करने योजना बनाई है, इस योजना में सारथी परियोजना के अंतर्गत राज्य की सड़कों पर महिला चालक व्यावसायिक यात्री वाहन दौड़ती नजर आएंगी।

पायलट परियोजना के तौर में इसे देहरादून जनपद में शुरू किया जा रहा है, जल्द ही महिला कल्याण की योजनाएं राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में महिला कल्याण की योजनाएं को अमली जामा पहनाया जाएगा, सरकारी और गैर-सरकारी दोनों क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को लेकर अब तक बहुत ठोस कदम उठाए गए।

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण के कानून का प्राविधान किया गया है और महिला मंगल दलों को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के आर्थिक सहायता उपलब्ध मुहैया कराई जा रही है, इसी कड़ी में अब आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को अब व्यावसायिक वाहनों के संचालन का बड़ा अवसर भी मुहैया कराया जा रहा है।

आर्थिक तौर से कमजोर महिलाओं को प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सारथी परियोजना में ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी जो आर्थिक तौर से कमजोर, विधवा एवं परित्यत्ता है, उन्होंने कहा कि परिवाहन विभाग महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगा, उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं जाएंगे महिलाओं के लिए वाहन की व्यवस्था कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड और निर्भया योजना फंड से की जाने का प्रस्तावित है।

इसमें लाभार्थी महिला को पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन वाहनों के संचालन के लिए पूरी तरह व्यावसायिक मोबाइल ऐप बनाया जाएगा इसमें यूजर इंटरफेस लगभग वैसा ही होगा जैसा आजकल आनलाइन वाहन बुक करना होता है, महिला चालकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण वाहन में बहुत से फीचर होंगे।

इन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से होगी जिससे महिला चालक या यात्री में से किसी को सुरक्षा के संबंध किसी समस्या का होना पर जल्द ही सहायता मिल सकें, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक महत्वपूर्ण योजना है और इसमें कमजोर महिलाओं को मान्यता दी जाएगी उन्होंने इस परियोजना के संबंध में शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर इसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -