
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश पर पुलिस फोर्स ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को शिकंजे लिए
खटीमा – (एम सलीम खान संवाददाता) खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड के नजदीक हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
इस सनसनीखेज हत्याकांड को बीती 12 दिसंबर को खटीमा बस स्टैंड के नजदीक अंजाम दिया गया और तुषार भारद्वाज से निर्मम तरीके से मारपीट कर और चाकूओं से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, तुषार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया और उसकी मौत हो गई वहीं उसके दो मित्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
जिनका इलाज चल रहा है, इस मामले तुषार के परिजनों ने खटीमा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था पुलिस की टीमों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें उधेड़ेने के लिए तफ्तीश को गति प्रदान करते हुए मौके ए वारदात पर मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पाया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम ने अपने मित्रों के साथ एकराय होकर चाकुओं से तुषार पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।
एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी और खटीमा के पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत के नेतृत्व में खटीमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने 13.14 दिसंबर की बीच रात झनकट क्षेत्र के ईट भट्ठे के पास घेराबंदी कर दी, और आरोपी हाशिम को खुद को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी दी लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू दी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर की और आरोपी के पैर में गोली लग गई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस टीम ने आरोपी हाशिम की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए, आरोपी हाशिम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसका इलाज चल रहा है, पुलिस के शिकंजे में आए आरोपी की शिनाख्त हाशिम पुत्र अबरार हुसैन निवासी वार्ड नंबर 10 गोटियां इस्लाम नगर थाना खटीमा के तौर पर हुई है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनकी तलाश जारी हैं।
पुलिस हाशिम का अपराधीक इतिहास खंगाल रही है, पुलिस टीम में खटीमा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक ललित बिष्ट, सिपाही दीपक कुमार, मोहसिन खान,कमल पाल शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का स्पष्ट संदेश है कि जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को उनके असली अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।


