
केलाखेडा – (संवाददाता बबलू महर) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन पर चलाएं जा रहें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध का अभियान में थाना केलाखेड़ा पुलिस को 15 नवंबर को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
15 नवंबर को थाना केलाखेड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की देखरेख और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था।
और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन पर सवार होकर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्कूल के सामने से 01 व्यक्ति सैफ अली प्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा उम्र 25 वर्ष के तलाशी के दौरान अवैध स्मैक 06.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध स्मैक व फर्द भर आंख बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा पुलिस ने मुकदमा संख्या 151/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम सैफ अली दर्ज कर लिया और आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने सैफ अली पुत्र फरखद अली निवासी ग्राम रामनगर थाना केलाखेड़ा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक पारदर्शी पन्नी के अंदर से 06.96 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किए गए हैं, पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत,अपर उप निरीक्षक नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पीआरडी सुंदर शामिल हैं।


