एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:-बनबसा से 800 ग्राम हेरोइन बरामद, तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

देहरादून/चम्पावत – उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को वर्ष 2025 की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है।

एसटीएफ ने एसओजी चम्पावत एवं थाना बनबसा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जनपद चम्पावत के बनबसा क्षेत्र से करीब 800 ग्राम हेरोइन के साथ तीन अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में गठित कुमाऊं यूनिट की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुरजदीप सिंह (19 वर्ष), करनेल सिंह (35 वर्ष) और गुरमीत सिंह (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों लंबे समय से नशा तस्करी के संगठित नेटवर्क से जुड़े हुए थे और उत्तराखंड के रास्ते नेपाल सहित अन्य राज्यों में हेरोइन की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। तस्कर बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ ले जा रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे पूर्व में भी उत्तराखंड, नेपाल, मुंबई और गोवा तक नशे की खेप पहुंचा चुके हैं। इस नेटवर्क में शामिल अन्य ड्रग्स पैडलरों की जानकारी भी सामने आई है, जिनके विरुद्ध आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  अब यहाँ पीले पंजे की दहशत से बिफरे व्यापारी विधायक से लगाईं गुहार

उन्होंने कहा कि नशा तस्करी संगठित अपराधों का बड़ा स्रोत है, जिससे हथियार तस्करी, मानव तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए एसटीएफ का फोकस नशे के बड़े नेटवर्क को तोड़ने पर है।

इस संयुक्त अभियान में एसटीएफ, एसओजी चम्पावत और थाना बनबसा पुलिस की टीमों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -