रुद्रपुर में नाबालिग के हाथ में तलवार,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसके बावजूद भी अवैध हथियारों का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताज़ा मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक नाबालिग युवक को तलवार सहित हिरासत में लिया, जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और युवक को बाल कल्याण अधिकारी की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बाज़ार पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री अपनी टीम के साथ शाम को शहर में गश्त पर थे और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही थी। रात करीब पौने नौ बजे जब टीम गल्ला मंडी के पास पहुंची, तो वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया।

पुलिस को देखते ही युवक हड़बड़ा गया और पास खड़े वाहन के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना पता सुभाष कॉलोनी बताया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक म्यान सहित तलवार बरामद हुई।

जांच में सामने आया कि युवक की बीती रात कॉलोनी के कुछ लड़कों से कहासुनी हुई थी। इस झगड़े के बाद उसने तलवार लहराते हुए वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र मात्र 16 वर्ष है। नियमों के अनुसार उसे अपर उप निरीक्षक अमित कुमार की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।पुलिस प्रशासन ने कहा कि शहर में अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

See also  कुर्बानी के जज़्बे के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

ख़बर शेयर करे -