शांति और सद्भावना से बनाएं मोहर्रम पर्व – थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा

ख़बर शेयर करे -

केलाखेड़ा – (बबलू मेहर केलाखेड़ा संवाददाता) मोहर्रम पर्व को लेकर अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, थाना केलाखेड़ा में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में केलाखेड़ा के थाना प्रभारी ने ताजियों से जुड़े जनप्रतिनिधियों और मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोगों के साथ मोहर्रम पर्व पर विस्तृत पूर्वक चर्चा करते कहा कि इस साल ताजियों के ऊंचाई 10 फीट से अधिक हो और ताजियों के जुलूस को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

केलाखेड़ा थाना पुलिस ने जानकारी दी कि प्रशासन ने नयी गाइड लाइन जारी की है, केलाखेड़ा पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरतने हुए तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने की दिशा निर्देश दिए इस साल ताजियों बनाने वाले जिम्मेदारी नागरिकों और जूलूस का आयोजन करने हेतु शपथपत्र शाम तक दाखिल करने के निर्देश दिए हैं और आयोजन के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति लेना बताया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस बार विधुत विभाग के बताए गए रोस्टिंग नहीं की जाएगी, चुनावों के मद्देनजर केलाखेड़ा थाना पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है और किसी भी असामजिक तत्व को अराजकता फैलने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बैठक में बहुत से जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों भी भारी संख्या में मौजूद थे, उन्होंने पुलिस को पूरी तरह सहयोग देने का भरोसा दिलाया और मोहर्रम पर्व को शांति और सद्भाव से मनाने के लिए आश्वस्ति किया।


ख़बर शेयर करे -
See also  युवती को भगाकर की शादी तो युवक के पिता को लड़की के परिजनों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतारा