मलखान हत्याकांड का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड से उठाया पर्दा

ख़बर शेयर करे -

लोहड़ी की देर की गई थी हत्या दो आरोपी गिरफतार पत्थर से सर कुचल कर दिया गया था हत्या को अंजाम

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लोहड़ी की देर रात एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और इस हत्याकांड में शामिल आरोपी मलखान की हत्या कर मौके से भाग खड़े हुए थे, लेकिन हत्याकांड में शामिल आरोपी ज्यादा दिनों तक पुलिस को गच्चा नहीं दे पाए, गौरतलब हो कि इस सनसनीखेज हत्याकांड का ऊधम सिंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए हत्या के पीछे गहरी साज़िश का खुलासा कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आवास से चद कदमों की दूरी पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक जांच टीम को मौके पर बुलाया गया।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस संगीन हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इस हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी और अपने मुखबिरों की सटीक सूचना सहित ओर बारीकी से जांच पड़ताल के आधार पर इस संगीन हत्याकांड को अन सुलझी गुत्थी को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

गौरतलब हो कि बीती 16 जनवरी को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत फाजिलपुर मैहरोला के नजदीक स्थित गिल वेंकट हाल रामपुर दिल्ली हाइवे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी, पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उसकी शिनाख्त हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

See also  ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अपनाया कड़ा रुख मुठभेड़ के बाद एक ओर नशा तस्कर गिरफतार पांच लाख की कीमत की 140 ग्राम स्मेक बरामद

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त मलखान सिंह पुत्र भीम सैन जो वार्ड नंबर 25 प्रीत बिहार रुद्रपुर कोतवाली के तौर पर की, जिसकी आयु करीब 45 साल थी, पुलिस ने शुरुआती जांच में मलखान सिंह का शव का पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और पोस्टमार्टम कराया व वारदात की जगह से साक्ष्य जुटाए, मृतक की पत्नी कोशल्या ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा संख्या 24/2026 धारा 103(1) बीएन एस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया, इस हत्याकांड में शामिल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

वहीं पुलिस ने इस अज्ञात हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया और पुलिस ने तफ्तीश के दौरान बहुत से महत्वपूर्ण सुराग से इस हत्याकांड में शामिल वीरपाल और अमित कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को 18 जनवरी को मुखबिर खास की सटिक सूचना पर प्रीत बिहार के शनि मंदिर के नजदीक से रम्पुरा के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम पता अनिल कोली पुत्र कुंदन निवासी वार्ड नंबर 22 रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उम्र 32 साल और वीरपाल पुत्र नानक राम निवासी वार्ड नंबर 22 रम्पुरा रुद्रपुर कोतवाली उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 ए वाई 9907 को अपने कब्जे में ले लिया, सबूतों के आधार पर पुलिस ने धारा 239 बी एन एस की बढ़ोतरी कर दी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मलखान सिंह की हत्या नशे में हुए विवाद का वज़ह थी।

See also  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार कह डाली यह बड़ी बाते,धामी सरकार के बजट को लेकर जताईं निराशा

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने इस बात को काबूल किया है कि उन्होंने लोहड़ी वाली रात को शराब पीकर और अत्यधिक नशें के दौरान किसी बात को लेकर आपस में भिड़े गये थे विवाद के चलते आरोपी वीरपाल ने मृतक मलखान के साथ मारपीट की ओर डडे और भारी पत्थर से उसके सर पर हमला कर दिया जिससे मलखान की मौत हो गई।

और हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाग खड़े हुए थे, इस हत्याकांड के खुलासे ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि अपराधी पुलिस को गच्चा नहीं दे सकते और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त मिजाज ने फिर एक बार जघन्य हत्याकांड का करने में अहम भूमिका निभाई है।


ख़बर शेयर करे -