क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार मनोज फर्त्याल ने घर घर जाकर जनता से मांगा आशीर्वाद, क्षेत्रवासियों को दिया सभी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लालकुआं पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने अपना अपना चुनावी प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में हल्दूचौड स्थित ग्रामसभा जग्गी बंगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार मनोज फर्त्याल ने अपने समर्थकों के साथ ग्रामसभा के कई गांवों में घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सूना और उसे पुरा करने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि हल्द्वचौड अन्तर्गत ग्रामसभा जग्गी बंगर की जनता को अब एक सशक्त शिक्षित और जमीनी नेता का विकल्प मिल चुका है। क्योंकि इस सीट पर भाजपा के बुथ अध्यक्ष मनोज सिंह फर्त्याल क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। वह न केवल एक उम्मीदवार हैं बल्कि उन्होंने क्षेत्र में बेटा, भाई के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इसके अलावा मनोज फर्त्याल एक जनसेवक के रूप में भी हर जरूरतमंद के साथ दिन रात खड़े रहते हैं।

श्री फर्त्याल एक शिक्षित, संवेदनशील,और संघर्षशील और ईमानदार नेता हैं। जो बर्षो से क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सहभागी करते रहते हैं। क्षेत्र में सड़क,पानी, बिजली,वृद्ध पेंशन, सुरक्षा जैसी समस्याओं हो या महिलाओं-युवाओं के लिए विकास योजनाएं उन्होंने हर मुद्दे को मजबूती से उठाया है तथा उन्हें पूरा करने के लिए अधिकारियों से मिलकर धरातल पर उतारने का काम भी किया है।

उनका आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान देता है। भाजपा के पदाधिकारी होने के साथ ही कई सरकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया बल्कि उनका लाभ की लोगों को दिलायाने है। श्री फर्त्याल का यह स्पष्ट संदेश है कि “राजनीति पद के लिए नहीं”जनहित के लिए होनी चाहिए” हर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है।

See also  गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा, स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर का निरीक्षण

उनकी लोकप्रियता केवल भाषणों तक समिति नहीं है बल्कि उनके कार्य , सादगी और सेवा भाव स्वयं जनता के बीच उनकी अलग पहचान बन चुकी है। क्षेत्र की जनता के लिए यह चुनाव केवल एक प्रतिनिधि चुनने का नहीं बल्कि एक भरोसेमंद नेतृत्व को आगे लाने का अवसर है। मनोज फर्त्याल जैसा संवेदनशील , जुझारू,और व्यवहारिक और ईमानदार नेता के हाथों में क्षेत्र का भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा। ज्ञात है कि भाजपा में रहकर उन्होंने क्षेत्र कई जनसुविधाओं को लोगों तक पहुंचने का काम किया है। क्षेत्र की जनता भी उनके इस कार्य को देखकर उन्हें अपना आशीर्वाद देना चाहती है।

इस मौके पर मनोज फर्त्याल ने कहा कि यदि गाने की जनता ने मुझे क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुना तों में हर एक गांववासी की समस्या को दूर करने में तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लम्बे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है तथा सरकारी योजनाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए तथा ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए में हर एक गांववासी के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है गांव कि जनता एक बार मुझे सेवा का मौका जरूर देगी और चुनाव जीता कर क्षेत्र पंचायत की कुर्सी पर विराजमान करेगी‌।

इधर ग्रामीणों ने भी मनोज फर्त्याल को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मनोज फर्त्याल एक ईमानदार और शिक्षित उम्मीदवार हैं उनके जीते जाने से क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से डाॅ वी.बी.पाडे,पुरन चन्द्र चौबे,जीएन लोहनी,पुरन सिंह नेगी,मधू चौबे ,अनिल भट्ट, दयानन्द उप्रेती, गोपाल मेहता, गणेश पाठक, गोबिंद मेहरा,कमल परवाल, गायत्री पाडे, सरस्वती नेगी,निर्मला लोहनी, गंगा तिवारी,निलम फत्याल ,बिनिति देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

See also  बैखोफ बदमाशों ने ऊधम सिंह नगर पुलिस को फिर दी चुनौती,नानकमत्ता साहिब में कारसेवक प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या

 


ख़बर शेयर करे -