प्रभू श्री राम सभी का कल्याण करे – मीना शर्मा रामलीला में बोली मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा है कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र के साथ-साथ उनके चरित्र की भी पूजा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा की श्री राम ने अपने जीवन में हमेशा समाज को नई दिशा देने का कार्य किया, जिसको हमें अपने जीवन में आत्मसात करके उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, उन्होंने उपस्थित जन समुदाय विशेष कर महिलाओं का आवाहन किया कि वह बच्चों के अंदर अच्छे सदाचार, अच्छे संस्कार, और हमारी पुरातन सभ्यता को कूट कूट कर भरें, जिससे हमारे देश के नवनिर्माण में मजबूती मिले, और देश निरंतर आगे की तरफ बढ़ता रहे।

मीना शर्मा शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित रामलीला ग्राउंड में चल रही प्रभु श्री राम की लीला में बतौर अतिथि उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रही थी । इससे पूर्व यहां पहुंचने पर श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर एवं पीत वस्त्र डालकर, साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भविष्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों द्वारा लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध,रावण मेघनाथ संवाद, और अंत में मेघनाथ वध तक की सुंदर लीला का चित्रण किया गया । कलाकारों की प्रभावशाली कला को देखकर सभी दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, राजू भूसरी, बबलू घई ,मोहन अरोड़ा, राजीव भसीन, नरेश घई,जोली कक्कड़,भारत भूषण हुड़िया, पूर्व सभासद सरदार इंद्रजीत सिंह, प्रवीण बत्रा, विजय परुथी, सुरेश राजदेव, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -