जाम के झाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरे महापौर विकास शर्मा, ट्रांजिट कैंप मोड़ का कट बंद

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) किच्छा बाईपास, काशीपुर बाईपास और हाईवे पर अकसर लगने वाले जाम के झाम से शहरवासियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से महापौर विकास शर्मा बुधवार को नगर निगम, पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीम के साथ स्वयं सड़कों पर उतरे।

उन्होंने जाम के वास्तविक कारणों को समझने के लिए ग्राउण्ड पर विस्तृत सर्वे किया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान जाम से निजात दिलाने के लिए कई त्वरित निर्णय लिए गए, जिनमें बाईपास मार्ग स्थित ट्रांजिट कैम्प रोड मोड़ पर बने कट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना प्रमुख रहा। इस निर्णय से यहां अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शहर में झील के पास ट्रांजिट कैम्प मोड़, काशीपर बाईपास,डीडी चौक तथा इंदिरा चौक पर पिछले कुछ समय से जाम की समस्या लगातार जटिल होती जा रही थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, सीओ प्रशांत कुमार, यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम के साथ ट्रांजिट कैम्प मोड़ से लेकर डीडी चौक होते हुए इंदिरा चौक और डीडी चौक से गावा चौक तक जाम के कारणों का गहन सर्वे किया।

निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि किच्छा बाईपास रोड पर ट्रांजिट कैम्प मोड़ का कट जाम का बड़ा कारण बन रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बैरिकेटिंग लगाकर इस कट को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही शॉपर स्ट्रीट मॉल के पास बने छोटे कट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया। सर्वे के दौरान जाम के अन्य स्पॉट भी चिन्हित किए गए और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

See also  कालाढूंगी_BDC सदस्य कमल भट्ट के कथित अपहरण से थाने में बवाल, पत्नी बच्चों संग गुहार लगाने पहुंची

इस मौके पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार और सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से भी विस्तार से वार्ता की थी।

उसी क्रम में ग्राउण्ड पर सर्वे कर जाम के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए गए हैं। फिलहाल ट्रायल के तौर पर कुछ कट बंद किए गए हैं और यदि एक सप्ताह में यह प्रयोग सफल रहता है तो इन व्यवस्थाओं को स्थायी रूप दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ट्रांजिट कैम्प मोड़ पर कट बंद होने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

महापौर ने झील परिसर में लगने वाले बाजार को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने बताया कि झील के बाहर सड़क पर वाहनों के खड़े होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है और झील प्रबंधन को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त की जाएं।

उन्होंने चेतावनी दी कि झील में लगने वाले बाजार के कारण यदि जाम की स्थिति बनी तो बाजार की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। महापौर ने दो टूक कहा कि जनहित में कड़े निर्णय लेने से वह पीछे नहीं हटेंगे।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शहर को सुंदर, सुव्यवस्थित और जाम-मुक्त बनाने का बीड़ा उन्होंने उठाया है। जहां-जहां अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है, वहां सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेड़ा मुख्य मार्ग से भी शीघ्र नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

See also  नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

काशीपुर बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण में अभी समय लग सकता है, लेकिन फिलहाल वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके। इसके साथ ही काशीपुर बाईपास रोड पर इंदिरा कॉलोनी मोड़ के कट को भी फिलहाल बंद किया जाएगा। महापौर ने भरोसा दिलाया कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर शीघ्र ही जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य अब तेज हो गया है। बिजली के पोल हटाने में हो रही देरी और वन विभाग से कुछ पेड़ों को काटने की अनुमति न मिलने के कारण कार्य प्रभावित था, लेकिन अब सभी आवश्यक अनुमतियां मिल चुकी हैं।

इसके चलते चौड़ीकरण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और शीघ्र ही हाईवे पर लगने वाला जाम भी समाप्त होगा। इसके बाद डीडी चौक से पीएसी गेट तक लगने वाले जाम से निपटने के लिए भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि शहरवासियों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस दौरान सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि डीडी चौक और इंदिरा चौक शहर के प्रमुख चौराहे हैं, जहां वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है। वर्तमान में चौराहों और सड़क पर कार्य चल रहा है, जिसके कारण जाम की समस्या बढ़ी है। आने वाले दिनों में कार्य पूर्ण होने के बाद यहां जाम की स्थिति नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि आज कुछ नए स्पॉट चिन्हित कर वहां नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, जिससे भी यातायात सुचारु होगा। सीओ ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

See also  जेल में बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहाकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का मददगार पुलिस के शिकंजे में आया

ख़बर शेयर करे -