
गांधी पार्क में लगाने वाली ठेलियों को वैडिंग जोन में लगाने के निर्देश दिए
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) महापौर विकास शर्मा ने बीते रोज वैडिंग जोन में जा कर वहां स्थापित किए गए लघु व्यापारियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और जरुरी दिशा निर्देश दिए,इस दौरान दुकानदारों ने शहर के गांधी पार्क में लगाईं जा रही ठेलियों का हवाला देते हुए कहा कि वहां स्थापित ठेलियों की वजह से उनके कारोबार पर खासा असर पड़ रहा है जिससे चलते उनका धंधा चौपट हो रहा है।
इस मामले में मेयर विकास शर्मा ने नगर निगम रुद्रपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांधी पार्क में लगाईं जाने वाली ठेलियों को भी वैडिंग जोन में स्थापित किया जाए और उन्हें अस्थाई तौर पर वैडिंग जोन में उचित जगह उपलब्ध कराई जाएगी, मेयर विकास शर्मा ने कहा कि जिन दुकानदारों को वैडिंग जोन में दुकान आवंटित की गई है अगर उन्होंने अपनी दुकानों को जल्द ही नहीं खोला तो उन दुकानों को अन्य लोगों को आवंटित कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में नगर निगम रुद्रपुर का यह अहम प्रयास है और शहर में बाजारों में लगाने वाली ठेलियों को भी वैडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा, उन्होंने वैडिंग जोन का निरीक्षण कर अपने मास्टर प्लान को अमली जामा पहनाने के लिए निगम के अफसरों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर शहर में स्थित पार्क के आसपास लगाने वाली ठेलियों को भी वैडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा,इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से संबंधित समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए, मेयर ने कहा कि धामी सरकार हर वर्ग के लिए वचनबद्ध है और सभी वर्गों का कल्याण करने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने कहा वैडिंग जोन में हर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।


