रूद्रपुर_तुलसी धाम में आयोजित संत समागम में सम्मानित हुए मेयर विकास शर्मा

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) महापौर विकास शर्मा ने शनिवार को मलसा गिरधरपुर स्थित श्री तुलसी धाम में चल रहे 71वें श्री तुलसी महायज्ञ में आयोजित संत समागम में पहुंचकर संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

बतौर विशिष्ठ अतिथि संत समागम में पहुंचने पर महापौर विकास शर्मा का श्री तुलसी धाम सेवा समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि तुलसी धाम द्वारा बीते कई दशकों से धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ समाजसेवा में भी जो भागीदारी की जा रही है।

वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से यहां आयोजित किया जा रहा श्री तुलसी महायज्ञ आज वृहद रूप ले चुका है। यह आयोजन जहां समाज को नई दिशा देने का काम करता है वहीं इस महायज्ञ के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों के मोतियाबिंद ऑपरेशन करके उनके आंखों की ज्योति लौटाने का भी परोपकारी काम किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि तुलसी धाम में हर साल आयोजित होने वाला श्री तुलसी महायज्ञ एक तरह से धार्मिक कुंभ की तरह है जिस तरह से कुंभ में संतों का जमावड़ा होता है उसी तरह यहां भी हर साल संत समागम में संत महात्माओं के चरण पड़ने से यह क्षेत्र लगातार खुशहाल हो रहा है। उन्होंने श्री तुलसी महायज्ञ में पहंुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

महापौर ने तुलसी धाम में हॉल निर्माण की मांग पर कहा कि इस सम्बंध में उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हो चुकी है जल्द ही हॉल निर्माण के लिए सरकार से बजट जारी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए उनके स्तर से जो भी संभव होगा उसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास शर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष राजकुमार खनिजों, गुरमीत सिंह, सोनू खुराना, कृष्ण लाल छाबड़ा, राघव शर्मा, वेद प्रकाश खुराना, शिवा चावला, रवि चावला, झंडा राम बांगा, गुरदास बांगा, सुरेंदर चावला, सुरेंद्रन्दर नरूला, सजल अनेजा, पंकज गांधी, माधव शर्मा, अशोक कुमार बांगा, हरीश बांगा, विनोद नरूला, मोहित कक्कड़,पंकज बांगा, मंटू बांगा, हरिदेव बांगा, अनमोल खुराना, सुनील ठुकराल, पारस चुघ, हिमांशु शुक्ला, पवन राणा, अनिल बांगा, राजकुमार बांगा, कृष्ण लाल मक्कड़, राजन राठौर, गोविंद शर्मा, केके त्रिपाठी, सुनील ठुकराल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -